Monday 2 October 2017

एक ऐसा अद्भुत सिक्का जिसकी कीमत है 64 करोड़

एक ऐसा अद्भुत सिक्का जिसकी कीमत है 64 करोड़


सिक्के हमें केवल कला और अर्थव्यवस्था का प्रमाण ही प्रदान नहीं करते बल्कि एक राष्ट्र के इतिहास और राजनीती को समझने में भी हमारी मदद करते हैं l सिक्के आज से कई हज़ार साल पहले भारतीय राजाओं और सम्राटों द्वारा शुरू किये गए थे और मुख्या रूप से ये तांबे,चांदी या सोने के होते थे l

कहा जाता है की सिक्कों का इतिहास 5,000 वर्ष पुराना है l सिधु घाटी की सभ्यता के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे,आपको बता दें की सिधु घाटी की सभ्यता में भी सिक्कों का प्रयोग किया जाता था जिसका प्रणाम इसकी खुदाई के दौरान मिले सिक्कों से लगाया जा सकता है l

आज हम आपको एक ऐसे ही इतिहासिक सिक्के के बारे में बताएंगे जो लगभग 64 करोड़ रूपये में बिका था l ये सिक्का साल 1794/95 का है l ये कॉपर धातु से बना हुआ सिक्का है और इस सिक्के का नाम फ्लोइंग हेयर है और ये सिल्वर को कॉपर के साथ मिश्रित करके बनाया गया था l


अगर आपके भी पास ऐसा ही कोई 100 से 1000 साल पुराना कोई सिक्का है तो आप इसे बेच कर करोड़पति बन सकते हैं और इन ऐतिहासिक सिक्कों को आप ebay या olx जैसी साइट्स पर बेच सकते है