Monday 2 October 2017

27 करोड़ रुपए है इस फोन की कीमत, जानें इसमें क्या है खास



27 करोड़ रुपए है इस फोन की कीमत, जानें इसमें क्या है खास



Google
4.55 करोड़ डॉलर (करीब 327 करोड़ रुपए) यह अभी तक बना दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है। इसमें आईफोन-6 के सारे फीचर्स हैं। मोबाइल के महंगे होने की प्रमुख वजह इसके पीछे लगा पिंक डायमंड है। एप्पल लोगो और iPhone एन्ग्रेविंग के बीच लगा ये डायमंड सबसे महंगे हीरों में से एक है। इस फोन की कीमत एक प्लेन से भी ज्यादा है।


Google
फीचर्स-

इस फोन के सभी फीचर्स आईफोन 6 जैसे ही थे। खास बात ये है कि फैल्कॉन ने ये दावा किया था कि सुपरनोवा फोन्स खरीदने वाले यूजर्स के कॉल्स, टेक्स्ट और वीडियो चैट किसी भी तरह की जासूसी से सुरक्षित रहेंगे। इस फोन को 128GB मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।

4.7 इंच की स्क्रीन के साथ इस फोन में भी iOS 8 दिया गया है। 1.4 GHz के डुअल कोर प्रोसेसर के साथ ये फोन ग्राफिक्स के लिए PowerVR GX6450 क्वाड-कोर ग्राफिक्स कार्ड इस्तेमाल करता है। जहां आईफोन 6 में 16/64/128 GB के वेरिएंट्स हैं वहीं सुपरनोवा में सिर्फ 128GB वेरिएंट ही है